सरायकेला (SARAIKELA)- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से शुरू और 14 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न संवर्गों के विकलांग पहुंचे. विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा इनकी विकलांगता जांच की गई. अब सर्टिफिकेट बनाया जा रहा.
योजनाओं से आच्छादित कर लाभ पहुंचाने का प्रयास
इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला सिविल कोर्ट के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक के साथ लाभ भी पहुंचाया जा रहा है. इसी दिशा में विकलांगता जांच शिविर और सर्टिफिकेट बनाने का शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आए लोगों का विकलांगता जांच करने के बाद त्वरित गति में सर्टिफिकेट निर्गत किया जाएगा. फिर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर लाभ पहुंचाया जाएगा. वहीं इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि विकलांगता जांच शिविर में आए सभी लोगों का 2 से 3 दिनों के अंदर सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा और फिर उन्हें विभिन्न सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रयास को लेकर धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करें ताकि जिले वासियों को इसका लाभ मिले.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments