सिमडेगा (SIMDEGA): जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पण्डरीपानी टापूडेगा प्रधानटोली के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया. गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस धर-पकड़ में पुलिस ने 109 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया. इसकी कीमत 57 लाख 70 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर गांजे को गाड़ी में छुपाकर ओडिशा से झारखण्ड-बिहार-उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे.

गाड़ी में छिपा कर गांजा नेपाल ले जाया जा रहा था

दरअसल, ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एनएच 143 पर पण्डरीपानी टापूडेगा प्रधानटोली के पास जिला-स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से आ रही टाटा सफारी कार में भारी मात्रा में गांजा झारखण्ड-बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा है. जिसके बाद ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान उस सफेद रंग की टाटा सफारी को दबोच लिया गया. गाड़ी के चालक और गाड़ी में बैठा एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को किनारे खड़ा करते ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ा कर दोनों को धर-दबोचा. दोनों ही गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के हैं जिन्होंने अपना नाम संतोष कुमार और मोहम्मद रिजवान ख़ान बताया. पुलिस ने दोनों ही गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. ठेठईटांगर थाना पुलिस के इस कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया.