रांची (RANCHI)- झारखंड में धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राजभवन के समीप एक दिन का धरना दिया गया. पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की मांग है कि पिछड़ों को आरक्षण 14% से बढ़ाकर 36% कर दिया जाए.
पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10% आरक्षण प्रदान किया गया और झारखंड में लागू भी हो गया. जबकि झारखंड में सवर्णों की आबादी लगभग 4 परसेंट ही है और उन्हें आरक्षण 10 परसेंट दिया गया.
अध्यक्ष ने कहा कि 56 परसेंट पिछड़ों को मात्र 14% आरक्षण मिला है. मोर्चा के सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए झारखंड के 56 प्रतिशत पिछड़ों की आबादी के अनुपात में 36% आरक्षण लागू किया जाए.
Recent Comments