रांची(RANCHI): रांची में एम्स खोलने की कवायद एक बार फिर शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय से राज्य सरकार को एम्स खोलने का पत्र मिलने के बाद से ही एम्स खोलने की तैयारियां शुरू हो गई है. राज्य के उद्योग निदेशक ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख मंतव्य मांगा है. रांची के सांसद संजय सेठ ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रांची में एम्स की स्थापना करने का आग्रह किया था. इसके बाद पीएमओ ने राज्य सरकार को एम्स की स्थापना के लिए पहल करने को कहा है. बता दें कि सांसद संजय सेठ ने 28 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.
इस बारे में संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने आग्रह किया था कि रांची में एम्स की आवश्यकता महसूस हो रही है. ऐसे में यहां एम्स खोलने पर विचार किया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया था कि रांची झारखंड की राजधानी है. इस कारण बड़ी संख्या में राज्य के लोग उपचार के लिए यहां आते रहते है. एम्स की घोषणा के बाद से ही लोगों में बहुत उत्साह देखने मिल रहा है.
Recent Comments