गढ़वा (GARHWA)- गुरुवार को दो दिन के दौरा पर गढ़वा जिला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शहर के उत्सव गार्डेन में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लिया. संगठन की मजबूती और विस्तार पर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान मरांडी ने राज्य के वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए पुलिस पर वसूली करने की बात कही. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाकर अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को जिताने की अपील की ताकि पार्टी को मजबूत बनाने में सफलता मिल सके.
रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा
Recent Comments