जामताड़ा (JAMTADA ) झारखंड के मजदूरों को अब निराश नहीं होना होगा. उन्हें हताश नहीं होना पड़ेगा. अब  केंद्र सरकार या राज्य द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं सीधे उन तक पहुंचने वाली है. यह असंभव लक्ष्य ई-पोर्टल के माध्यम से होने वाला है. इस बात की जानकारी प्रदेश श्रम संरक्षण समिति के सदस्य रीता शर्मा ने जामताड़ा में दी है. झारखण्ड सरकार के श्रम विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक श्रमिकों का मोबाइल और आधार कार्ड को लिंक करना है. प्रज्ञा केंद्र को प्रत्येक श्रमिक के लिए झारखंड सरकार ₹20 दे रही है. उन्होंने मजदूरों को प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पैसा भुगतान नहीं करने की सलाह दी है. 

रिपोर्ट:आरपी सिंह (जामताड़ा )