रांची(RANCHI)-आगामी छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा ने रांची के विभिन्न तालाबों, डैमों और छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कांके डैम से शुरुआत कर हटानिया तालाब, करम टोली तालाब, जेल मोड़ तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब होते हुए धुर्वा डैम के छठ घाटों का निरीक्षण किया. वहीं इस निरीक्षण के क्रम में नगर निगम के कई वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मेयर ने कहा कि छठ घाटों की सफाई जारी है. छठ पूजा से पहले सारा सफाई का काम हो जाएगा. इसे लेकर पूरी टीम निरंतर प्रयास कर रही है.
घाट-घाट पहुंची आशा लकड़ा, कहा, छठ से पहले पूरी होगी तैयारी

Recent Comments