गुमला (GUMLA)-झारखंड के विभिन्न जिला में बहाल सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांग के समर्थन में पिछले कई दिनों से लगातार रांची में आंदोलन पर हैं. वहीं सरकार की ओर से कोई करवाई नही होने से आक्रोशित उनके अभिभावक भी अब आंदोलन पर उतर गए हैं.
क्या है मामला
गुमला जिला में तीन सौ सहायक पुलिस कर्मी की बहाली हुई थी, जिसमें 50 पुलिस कर्मी किसी कारण से नौकरी छोड़ चुके हैं. अब 250 पुलिस सहायक पुलिस कर्मी कार्यरत हैं. जो पिछले कई दिनों से रांची में आंदोलन पर बैठे हैं. वे नौकरी के स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरा तो नहीं हो रही है. अब उनके अभिभावक भी आंदोलन शुरू कर दिए हैं. सहायक पुलिस कर्मियों के अभिभावकों की माने तो पिछले दिनों सरकार के मंत्री द्वारा स्थायी करने का आश्वाशन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसको लेकर वे काफी निराश है. वहीं एक सहायक पुलिस कर्मी की मां की माने तो उनकी बेटी काफी ईमानदारी से मेहनत कर रही है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. जो काफी चिंता का विषय है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments