देवघर (DEOGHAR ) कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रोजगार देने का प्रयास जारी है. ऐसे बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का अवसर जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदान किए जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर के नियोजनालय कार्यालय में एस्आईपीएल कंपनी द्वारा 12 वेकैंसी के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया है. रोजगार की उम्मीद लिए हुए 80 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है. एसआईपीएल कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बारी बारी से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. डिग्री और अनुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
निजी क्षेत्रों में दी जा रही है रोजगार
जिला नियोजनालय पदाधिकारी के अनुसार कोरोना को देखते हुए अंतराल अंतराल पर एक एक कंपनी द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाएगा. निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराकर इसके माध्यम से बेरोजगारी को कम करने का प्रयास किया जा सकता है. वहीं रोजगार की तलाश में आए युवक और युवती इस तरह के आयोजन की सराहना कर रहे हैं. महज 12 सीट के लिए बड़ी संख्या में आए युवक और युवतियों का आना वर्तमान समय मे बेरोजगारी की हालत बयां कर रही है.
ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
Recent Comments