रांची(RANCHI): रांची के होटल चाणक्य बीएनआर में झारखंड सरकार और तीन कंपनियों के द्वारा एनर्जी ट्रांजिशन रोड मैप फोर एग्रीकल्चर का विमोचन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया. सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट(सीड), झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा यह रोड मैप तैयार किया गया है. इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य राज्य में बिजली की कम खपत में ज्यादा काम करना है. इस मौके मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख ने कहा कि यहां रोड मैप क्षेत्र में अगले 15 वर्षों के लिए एक दूरदर्शी नेतृत्व दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है और समग्र विकास सुनिश्चित करने में यह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.