रांची(RANCHI) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत निर्देश के आलोक में 1-1-20 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निक्षण कार्यक्रम 1-11-21 से संचालित किया जाना है. वहीं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनर्निक्षण कार्यक्रम को पूरी तरीके से डिजिटल करने का लक्ष्य लिया गया है. विभाग कि ओर से थीम दी गई है हैल्दी रॉल हैल्दी पोल. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान 1-11-21 से 30-11-21 तक नागरिकों से दावा और आपत्ति प्राप्त की जाएगी. वैसे नए मतदाता, जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरे करेंगे या जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे.
साथ ही कोई वोटर मतदाता सूची या फोटो पहचान में संशोधन कराना चाहते हों तो इसे करा सकेंगे. निर्वाचन आयोग के द्वारा नागरिकों को एप के माध्यम से सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. Voter helpline app को नागरिकों के लिए इस एप के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा घर बैठे मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य कर सकते हैं. वहीं राज्य के मतदाता सूची से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन कराए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा garuda app को बीएलओ द्वारा 99.98 % डाउनलोड कर लिया गया है. आप के माध्यम से बीएलओ चेक लिस्ट वेरिफिकेशन कार्य में पूरे भारतवर्ष में झारखंड 7वें स्थान पर है. विभाग द्वारा स्वीप संदेश प्रत्येक माह विभागीय वेबसाइट www.ceo.jharkhand.gov.in पर जारी किया जा रहा है, जिसमें विभाग द्वारा पूरे माह में की गई गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
Recent Comments