गुमला (GUMLA ) के परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में इन दिनों काफी संख्या में युवक युवती देश की सेवा में आर्मी व पुलिस में जाने के लिए जी जान से मेहनत करते हुए नजर आते हैं. इन्हें प्रशासन की ओर से कोई ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है, बल्कि आर्मी के कुछ स्थानीय युवा इन्हें आर्मी की बहाली के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
क्या है मामला
गुमला जिला के काफी संख्या में युवा आर्मी में हैं, जो देश की सेवा कर रहे हैं. वहीं काफी युवक युवती हैं, जो आर्मी में जाना चाहते हैं, लेकिन बहाल नहीं हो पाते हैं. ऐसे युवा को आर्मी की बहाली के लिए शारीरिक रूप से फिट बनाने की सोच के साथ जिला के एक आर्मी युवक अमित कुमार ने पहल शुरू की. उन्होंने कुछ आर्मी के जवान और खिलाड़ियों की टीम बनाकर "वर्दी मेरा जुनून" नामक टीम तैयार की. यह टीम स्थानीय युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए मेहनत करवाता है. जिला के काफी युवा आर्मी में बहाल हो सके और युवा शक्ति का उपयोग सही रूप से हो सके. इन युवाओं के बीच हमेशा शारीरिक फिटनेस की कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है. इसमें काफी संख्या में युवक युवती भाग लेते हैं, वहीं इस तरह के कार्यक्रम में जिला के पुलिस पदाधिकारियों को बुलाकर उनके अनुभव को इनके साथ रखा जाता है. ताकि युवक युवती उससे प्रेरणा ले सके. पुलिस के पदाधिकारी भी आकर वहां खुश होते हैं .कार्यक्रम में आए प्रोबेशनर आईपीएस सुधांशु जैन ने कहा कि आर्मी के युवाओं की यह सराहनीय पहल है, जो जिला के युवक युवती को सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
बढ़ रहा आत्मविश्वास
जो युवक युवती वर्दी मेरा जुनून अभियान से जुड़े हैं, उनमें कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर उनमें शारीरिक विकास सही रूप से हो रहा है.आत्मविश्वास बढ़ रहा है. सही गाइड लाइन के अभाव में जहां युवक युवती भटकते हैं, सही रूप से कैरियर नहीं बना पाते हैं. लेकिन वर्दी मेरा जुनून ना केवल उन्हें आर्मी में बहाली के लिए तैयार कर रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का काम कर रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार (गुमला )
Recent Comments