गढ़वा (GARWAH) : झारखंड हाईकोर्ट के जज रत्नाकर भेंगरा शनिवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने नगरउंटारी में निर्मित जेल और सिविल कोर्ट भवन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. रत्नाकर भेंगरा ने अपने निरीक्षण में कैदियों की सुरक्षा सहित अस्पताल और वाच टावर आदि सभी चीजों के बारे में जायजा लिया. इस मौके पर स्थानीय अधिवक्ता वीरेन्द्र मिश्रा ने न्यायमूर्ति भेंगरा से नगरउंटारी अनुमंडल में सिविल कोर्ट को चालू कराने का अनुरोध किया. न्यायमूर्ती के निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों मे जेल भवन और सिविल कोर्ट के शुरू होने की उम्मीद जगी है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सरकार ने नगरउंटारी अनुमंडल क्षेत्र मे सिविल कोर्ट की स्थापना करने की घोषणा की थी. इसके बाद न्यायमूर्ति ने मेराल प्रखंड परिसर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों को सरकारी योजना के प्रति कानूनी जानकारी दी ताकि लोगों तक आसानी से योजनाओँ का लाभ पहुंच सके.
रिपोर्ट: शैलेश कुमार, गढ़वा
Recent Comments