बोकारो(BOKARO)-चलकरी के सड़क टोला स्थित तेनुघाट-बोकारो नहर में रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ. मामला पेटरवार थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार नहर में नयी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. पुलिया निर्माण के लिए सेंटरिंग की गयी थी. यहीं पर शव फंसा हुआ था. अचानक कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधि को दी. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि ने तुरंत शव मिलने की सूचना पेटरवार पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण शव की पहचान के लिए पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया, बोकारो
Recent Comments