गुमला (GUMLA) -पुलिस में अनुबंध पर बहाली का कोई नियम नहीं है. सहायक पुलिस कर्मी के आंदोलन दरअसल पिछली सरकार की गलत करनी का परिणाम ही है. यह बात जिला के दौरा पर आए राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही.
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व की सरकार केवल साधन संपन्न लोगों के लिए योजना बनाकर काम करती थी, लेकिन उनकी सरकार गरीबों की हर आवश्यकता को पूरा करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि आवास और अनाज के साथ उनकी सरकार गरीबों को कपड़ा भी दे रही है. वहीं उन्होंने जेएमएम नेता सीता सोरेन द्वारा लगातार जेएमएम पर सवाल उठाने को गलत करार दिया. कहा कि जेएमएम ईमानदार पार्टी है. मंत्री ने सरकार द्वारा कई योजना पर काम जल्द शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में दिक्क्त हो रही है, लेकिन योजना बनकर तैयार रहेगी तो काम करने में दिक्कत नहीं होगी.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments