चतरा(CHATRA) - भाजपा अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के पास एक दिन का धरना दिया. धरना का नेतृत्व मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश पासवान ने किया.

वर्ष 2012 के सर्वे खतियान में नाम दर्ज नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के विरोध में धरना दिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की. राज्य सरकार को भूमिहीन और गरीब, असहाय अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों के जरूरतमंद लाभार्थियों का जातीय और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए उन्हें उनके मौलिक अधिकार दिलाने की अपील की है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के तानाशाह रवैया के कारण आज अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों के लोग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. वर्ष 2012 में हुए सर्वे खतियान में नाम दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. ऐसे में आहर्ता रखने के बावजूद उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. धरने के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा