दुमका(DUMKA): सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है. दुमका में भी पूरे तामझाम के साथ प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह के तहत महीने भर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. परिवहन विभाग से लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा सड़कों पर उतर कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है. उन्हें बताया जाता है कि जीवन अनमोल है. वहीं, इन अभियान का असर भी दुमका में देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में तुलनात्मक रूप में 21% की कमी आई है.
सामूहिक प्रयास से और बेहतर करने का संकल्प: डीटीओ
शनिवार 1 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ जय प्रकाश करमाली ने बताया कि 1 वर्ष में दुमका जिले में सड़क दुर्घटना में 21% की कमी आई है. जिसके आधार पर स्टेट लेवल रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट रांची द्वारा दुमका को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. उन्होंने इसका श्रेय पूरी टीम के साथ दुमका की जनता को दिया है. साथ ही डीटीओ ने उम्मीद जताई है कि अगर सभी का सहयोग इसी तरह आगे भी मिला तो आने वाले दिनों में दुर्घटना में और कमी आएगी.
अभी और मेहनत की है जरूरत
सचमुच यह आंकड़ा सुकून प्रदान करने वाला है. 1 वर्ष में सड़क दुर्घटना में 21% की कमी लाने में परिवहन विभाग सहित कई संगठनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. लेकिन अभी और मेहनत की जरूरत है. आए दिन दुमका की सड़के रक्त रंजित हो रही हैं. असमय लोग काल कलवित हो रहे हैं. सड़क हादसे में किसी व्यक्ति की मौत के बाद उस परिवार पर क्या बीतती है, इसे नहीं समझा जा सकता. पूरा परिवार सड़क पर आ जाता है. बच्चे अनाथ हो जाते हैं. माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन जाता है.
आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत
इसलिए आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. बाइक पर हेलमेट और कार पर सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. ट्रैफिक नियमों का पालन कर न सिर्फ सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है बल्कि मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकती है.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments