मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी के नरकटिया में भीषण अग्निकांड में तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई. मौत के बाद देर शाम बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद ने सारी औपचारिकताएं पूरी की और चंद घंटों के अंदर ही मृतक बच्चियों के परिजनों को 12 लाख रुपये का मुआवजा चेक दे दिया. पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद और रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने मृतक मुस्कान पायल और संतोषी की मां को चेक सौंपा. इस दौरान अग्निकांड में तीन घर भी जल गए. उन पीड़ित परिवारों को भी 11 हजार रुपये का चेक दिया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मुआवजे का चेक तत्काल परिजनों को दे दिया गया और भविष्य में भी हम उन्हें हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे.
बताते चलें कि दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार के पास एक घर में गुरुवार दोपहर खाना बनाते समय भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
Recent Comments