लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा में होली और रमज़ान पर्व को लेकर 460 पुलिस जवानों को जिले में तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. होली और जुम्मा की वजह से IRB, JAP ONE, जिला पुलिस बल, सहायक पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है ताकि जिले में सौहार्द बना रहे.
वहीं, एसपी हारिश बिन जमां ने रंग गुलाल लगाने वालों से भी भाईचारगी की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी. हालांकि, लोहरदगा में 15 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगी.
रिपोर्ट: गौतम
Recent Comments