गिरीडीह(GIRIDIH): 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिले के तमाम सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में धूमधाम से झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसे में जिला मुख्यालय के झंडा मैदान में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सह सदर विधायक सूद्वीप कुमार सोनू ने तिरंगा फहराया. नगर विकास मंत्री ने जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में सविधान लागू हुआ था. प्रत्येक भारतीयों को सविधान के अंदर रह कर देश की प्रगति और देश के सुंदर भविष्य के निर्माण में मिलजुल कर आगे बढ़ना है.
इधर, जिला उपायुक्त कार्यलय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस लाइन में एसपी विमल कुमार, डुमरी अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी सहजाद प्रवेज व एसडीपीओ सुमित कुमार, बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के तमाम थानों में थानेदार और अलग-अलग संस्थानों में संस्थान प्रमुखों ने झंडोतोलन महोत्स्व में भाग लिया. वहीं, छात्र-छात्राओं ने भी परेड और झांकियां निकाल कर इस अवसर का आनंद लिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
Recent Comments