रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर से गैंगस्टर सक्रिय हो गए और आपस में ही वर्चस्व जमाने की जंग शुरू हो गई. ऐसे में डोरंडा गोलीकांड के बाद अब अमन साहू और सुजीत सिन्हा गैंग आमने सामने है. सोशल मीडिया पर खुली धमकी सामने आई है. जिसके बाद अब पुलिस भी अलर्ट हो गई. पूरे मामले की जांच में जुटी है. आखिर कोयलंचल शांति सेना कौन चला रहा है और इसके फायरिंग के पीछे की कहानी क्या है.

दरअसल शनिवार की रात रांची के डोरंडा कुसाई कॉलोनी में गोलीबारी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें तीन चार लड़के हाथ में हथियार ले कर फायरिंग कर रहे है. इस वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखा गया था. जो कोयलंचल शांति सेना के नाम से बने फेसबुक पर अपलोड किया गया. जिसमें बताया गया कि अमन गैंग के राहुल दुबे या राहुल सिंह के द्वारा अगर कोयलंचल में एक भी गोली चली तो अगली बार घर में घुसकर गोली मारेंगे. एनटीपीसी में चार गोली चलने के जवाब में डोरंडा गोलीकांड को बताया गया है.

इस मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने जांच शुरू किया. इस पूरे वीडियो की भी जांच की गई. एसपी पारस राणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. वीडियो में आवाज अलग से जोड़ा गया है. फिर भी पूरे मामले में जो भी कार्रवाई होगी जांच के बाद की जाएगी.

वहीं इस मामले की जांच के बीच ही देर रार राहुल दुबे गैंग की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया. जिसमें कोयलंचल शांति सेना का मुखिया सुजीत सिन्हा को बताते हुए खुली धमकी दी है. जिसमें लिखा गया की अगर एक भी गोली चली तो फिर अंजाम बुरा होने वाला है. सेंट्रल जेल पलामू के गेट से लेकर छपरा तक बम और गोली की आवाज गूँजेगी. इसमें लिखा गया की सुजीत सिन्हा अपना वर्चस्व जमाने के लिए इस तरह जगह जगह गोली बारी कर धमकी दे रहा है. अगर यह नहीं रुका तो अंजाम बुरा होने वाला है जिसकी तस्वीर हर कोई देखेगा.

ऐसे में देखें तो सुजीत सिन्हा और अमन गैंग में अदावत बढ़ने की संभवना है. दोनों गैंग खुद वारदात को अंजाम देने के बाद आमने सामने है. खुली चुनौती भी दी जा रही है. ऐसे में अब इसका अंजाम क्या होगा यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.