पाकुड़ ( PAKUR):  पाकुड़ जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन व पुलिस ने एक साथ कड़ा शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 12 हाइवा जब्त किए गए हैं, जिससे अवैध कारोबारियों और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में हड़कंप मच गया है.

हिरणपुर थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में बिना वैध माइनिंग परमिट के पत्थर लदे दो हाइवा को जब्त किया गया. यह कार्रवाई अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में प्रशासन का सख्त रुख दर्शाती है. वहीं नगर थाना क्षेत्र से ओवरलोड चिप्स लदे दो हाइवा को पकड़ा गया. नियमों की अनदेखी करते इन वाहनों की जब्ती यह स्पष्ट करती है कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सबसे बड़ी कार्रवाई हिरणपुर पुलिस ने की, जहाँ नो एंट्री क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घुसे आठ खाली कोयला हाइवा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया. यह कदम न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब किसी को कानून तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी. इस संयुक्त अभियान में जब्त किए गए कुल 12 हाइवा यह संकेत देते हैं कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जिले में अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा ट्रैफिक उल्लंघन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है

कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप 

इस कार्रवाई से माफिया तंत्र में खलबली मच गई है, वहीं आम जनता में प्रशासन की सक्रियता को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है—अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

नंद किशोर मंडल/पाकुड़