रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोर्ट ने फिर से 10 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, शनिवार को अधिवक्ता राजीव कुमार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया है. 

ये भी देखें:

हैदरनगर के शिया भाई अलग ही अंदाज़ में मनाते हैं मुहर्रम- जानिये क्या है इसमें खास

राजीव कुमार की ओर से वकील शंकर मुखर्जी और शुभो बोस पैरवी कर रहे थे. उन्होंने कोर्ट में बताया कि उनके मुवक्किल साल 1998 से भी पीआइएल कर रहे हैं. उन्होंने आजतक जितने भी पीआइएल किए है, उसमें से कई प्रभावशाली लोग है. इसलिए हमारे मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. हम कोर्ट से आग्रह करते है कि हमारे मुवक्किल को जमानत दी जाए. हालांकि कोर्ट ने राजीव कुमार को जमानत नहीं दी और 10 अगस्त तक के लिए पुलिस  की हिरासत में भेज दिया.