गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे गाँव स्थित एक प्राचीन मंदिर में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. हालाँकि पुलिस ने समय रहते इस पर काबू पा लिया. दरअसल, प्राचीन मंदिर की दानपेटी की जगह एक मुस्लिम दानपेटी रख दी गई, जिसके बाद गाँव में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के इस मंदिर में एक दान पेटी रखी हुई थी, जिसे असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया. मंदिर में इस दान पेटी को देखकर लोग आक्रोशित हो गए क्योंकि यह दान पेटी मुस्लिम धर्म की थी, दान पेटी पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था. जब रंका थाने की पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस तुरंत मंदिर परिसर में पहुंची और दान पेटी को जब्त कर थाने ले आई. पूजा समिति की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह बहुत गलत बात है, हम पुलिस से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. एसडीपीओ ने कहा कि मंदिर में एक दान पेटी जब्त की गई है, उस पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है, हम जांच कर रहे हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments