धनबाद(DHABAD): जब भी ट्रैफिक पुलिस किसी का चालान काटती है तो लोग पैरवी लगाते है या पुलिस से अनुरोध करते है कि उन्हें छोड़ दिया जाए या उनका चालान ना काटा जाए लेकिन आज झारखंड के धनबाद जिले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां चालान काटने से नाराज एक शख़्स धरने पर बैठ गया और फिर उसने मंईयां सम्मान जैसी योजना पर सवाल खड़े कर दिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए जान लेते है ये पूरा मामला आखिर है क्या.
पढ़ें शख़्स वीडियो में क्या कह रहा है
वायरल वीडियो में साफ तौर पर है शख़्स को कहते हुए सुन सकते है कि झारखंड सरकार गरीब लोगों के साथ भेदभाव कर रही है. एक तरफ तो वह मंईयां सम्मान योजना चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ गरीब लोगों से चालान के रूप में पैसे की अवैध वसूली कर रही है. दरसअल विनोद बिहारी चौक पर धनबाद ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. उसी दौरान कई वाहन का चलान काटा गया. उसी बीच वासेपुर के समाजसेवी मूर्तजा आलम एक तरफ धरना पर बैठ गए. ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसुली को लेकर देखते-देखते विनोद बिहारी चौक पर भीड़ जमा हो गया.
ट्रैफिक पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप
मुर्तजा आलम का कहना पुलिस अपना काम करे हमे उससे कोई परेशानी नहीं है. यातायात पुलिस एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाला काम कर रही है जो रसूखदार है, उसे छोड़ दे रही है. गरीब आदमी का चलान काट रही ऐसा नियम नहीं चलेगा. सब को एक नजर से देखना होगा.आवाज उठाने पर मुझे जेल भी जाना होगा तो जाऊंगा.

Recent Comments