टीएनपी डेस्क: दो दिन पहले सजा काटकर निकले दो युवक पिस्तौल और चाकू लेकर खुलेआम घूमने लगे. जब लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर वापस जेल में डाल दिया.
दरअसल, सोमवार की रात दो बदमाश कोडरमा जिले के तिलैया शहर में हथियार के साथ खुलेआम घूम रहे थे. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फिर से गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में पीयूष यादव और अभय कुमार शामिल है. पीयूष के पास से पुलिस को पिस्टल और अभय के पास से चाकू मिला है.
वहीं, इस बारे में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलैया थाना के देवी मंडप रोड में कोडरमा जेल से छुटे दो बदमाश किसी के साथ मारपीट की फिराक में चाकू और पिस्टल लेकर घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थाना हाजत में रखने के बाद दोनों बदमाशों को मंगलवार की सुबह जेल भेज दिया गया.
Recent Comments