TNP DESK- मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में सोमवार को चार नकाबपोश अपराधियों ने लूट की कोशिश की. पिस्टल से लैस अपराधियों ने कैश डाल रहे कैशियर और कर्मियों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी सुझबुझ और आसपास के लोगों की सतर्कता से अपराधी अपना मंसूबा पूरा नहीं कर सके.

कैश डालते समय अचानक हमला

जानकारी के मुताबिक बैंक कैशियर करीब 3 लाख रुपये लेकर एटीएम में डालने पहुंचे थे. एटीएम का आधा शटर बंद कर कैश डालने की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि एक नकाबपोश अपराधी तेजी से अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. थोड़ी देर बाद उसके तीन अन्य साथी भी वहां पहुंच गए. सभी के हाथों में हथियार थे और चेहरा ढंका हुआ था.

झड़प और शीशा टूटा

कैशियर और कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का प्रतिकार किया. इस बीच हाथापाई में एटीएम का शीशे का दरवाजा टूट गया। आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े. स्थिति बिगड़ती देख अपराधी पिस्टल लहराते हुए दो बाइकों पर सवार होकर पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले.

भीड़ जुटी, पुलिस ने पीछा किया

घटना के बाद एटीएम और बैंक के पास भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवशरण साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे.

एसपी का बयान – जल्द होगी गिरफ्तारी

एसपी योगेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर कहा कि अपराधियों ने कैश लूटने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों की मौजूदगी के कारण सफल नहीं हो सके. “अपराधियों के खिलाफ टीम गठित कर दी गई है. कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.”

अपराधियों की तलाश तेज

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.  पुलिस CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है.