साहिबगंज: जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाम नगर की एक नाबा लिग छात्रा के साथ आज सुबह बड़ी घटना होते-होते टल गई. जानकारी के अनुसार,बच्ची जब स्कूल जा रही थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन उसे मारपीट करते हुए बोलेरो पिक अप में बिठाने की कोशिश की.
घटना के दौरान छात्रा की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की. इस दौरान अपहरण करने आए कई युवक ग्रामीणों से उलझ गए और मारपीट करने लगे. लेकिन जैसे ही ग्रामीणों की भीड़ बढ़ी, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत राजमहल थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है और अपहरण में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है. घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. फिलहाल पुलिस नाबालिग छात्रा से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है
रिपोर्ट: साहिबगंज ब्यूरो

Recent Comments