धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो लुटेरो के पकड़ाने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. एक सोना कारोबारी को तो लूट ही लिए थे , उसे पेड़ की टहनी से बांध दिया था और निश्चिंत होकर किसी दूसरे राहगीर की लूटने की तलाश कर रहे थे. तब वह पकड़ में आये. दरअसल, सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट के क्रम में अपराधी उनसे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. वह पूछ रहे थे कि दुकान से जो रुपए लेकर जा रहे हो, कहां रखे हो. रुपए दे दो ,नहीं तो गोली मार देंगे. कारोबारी ने कहा कि उनके पास ₹500000 नहीं है, जो पॉकेट में है ले लो और छोड़ दो. लेकिन अपराधी नहीं माने और उन्हें पीटते रहे.
लुटेरे पेड़ की टहनी से बांध दिए थे कारोबारी को
फिर मोबाइल, पॉकेट में रखे ₹10,000 ले लिए और एक पेड़ की टहनी से उनका हाथ बांध दिया और फिर सड़क पर चले गए. सड़क पर वह किसी दूसरे की तलाश करने लगे. इसबीच सहदेव सोनार बंधन मुक्त होकर गांव पहुंचे और गांव वालों को घटना की जानकारी दी. यह सुन ग्रामीण एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों को आते देख अपराधी बाइक से भागने लगे. तभी एक अपराधी करू महतो को ग्रामीणों ने दौड़कर घेर लिया. वह पिस्टल लहरा कर ग्रामीणों को डराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया और पिटाई की. सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
अपराधी दुकान से ही पीछा कर पहुंचे थे
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी कई किलोमीटर पीछे से ही पीछा कर रहे थे और फिर मौका मिलते ही व्यवसायी की बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया और रुपए लूट लिए. ग्रामीणों को गुस्सा है कि उनके लोकल लिंक कौन है, जो बाहर से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिलाते है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पथिकडीह जोरिया के समीप रविवार की रात लगभग 9:00 बजे हथियारबंद अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट की. एक राउंड फायरिंग भी की. गोली सहदेव सोनार को छूकर निकल गई. व्यवसायी से मिली सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपराधियों को घेर लिया. एक अपराधी मौके से पकड़ा गया. वह अपराधी बोकारो का रहने वाला है. बाद में दूसरा अपराधी बरवाअड्डा के कुर्मीडीह से पकड़ा गया. पुलिस ने करू की पॉकेट से एक लोडेड पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments