धनबाद (DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी ईकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) के नए सीएमडी पहली सितम्बर को कार्यभार ग्रहण करेंगे. इस बीच भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार कतिपय अधकारियों के खिलाफ एक संचिका तेजी से दौड़ रही है. इस संचिका में किसी बड़े घोटाले का आरोप है. कुछ अधिकारियों से शो कॉज भी किया गया है. अधिकारी इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप है, लेकिन मामला किसी आउटसोर्सिंग कंपनी के ठेके से जुड़ा हुआ बताया जाता है. सूत्र बताते हैं कि यह मामला केंद्रीय सतर्कता आयोग तक पहुंच गया है और इसकी जांच शुरू हो गई है. जिन अधिकारियों से शो कॉज किया गया है, उनको 31 अगस्त तक जवाब देना है.
2021 से लेकर अब तक के कई मामलों की जांच हो रही -सूत्र
हालांकि सूत्रों का यह भी दावा है कि 2021 से लेकर अब तक के कई मामलों की जांच शुरू हो गई है. हो सकता है कि इस दौरान कुछ अधिकारी सेवानिवृत्ति भी हुए होंगे, तो उनकी भूमिका की भी जांच हो सकती है. पुरानी फाइलों पर से गर्दा हटाया जा रहा है. बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे है. उसके बाद कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर मनोज कुमार अग्रवाल सीएमडी का पदभार संभालेंगे, इधर लगातार बरसात की वजह से कंपनी के उत्पादन में गिरावट है. कंपनी के उत्पादन को बढ़ाना नए सीएमडी के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा.
बीसीसीएल में आउटसोर्स कंपनियों की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है
फिलहाल बीसीसीएल में आउटसोर्स कंपनियों की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है. कोयला उत्पादन में आउटसोर्स कंपनियां का दखल लगातार बढ़ गया है. आउटसोर्स कंपनियां बीसीसीएल की पोखरिया खदानों से कोयला उत्पादन करती है. आउटसोर्स कंपनियां की निगरानी से लेकर ठेका देना बीसीसीएल मैनेजमेंट के जिम्मे में होता है. इधर, पुराने सीएमडी के अवकाश ग्रहण करने और नए सीएमडी के पदभार ग्रहण करने के बीच "घोटाले" की जो फाइल दौड़नी शुरू हुई है, उसपर आगे क्या होता है, इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments