धनबाद (DHANBAD)| क्या आप सोच सकते हैं कि एक महिला पहले  पति को किडनी बेचने पर मजबूर करे  और फिर मिले पैसे को लेकर प्रेमी के साथ भाग जाए.  यह सुनने में किसी को भी अटपटा लग सकता है लेकिन है 100% सच. पश्चिम बंगाल के हावड़ा से ऐसा ही एक आश्चर्य में डालने वाली खबर सामने आई है.  पहले महिला ने पति को किडनी बेचने पर मजबूर किया.  किडनी बेचने से मिले 10 लाख  रुपए महिला अपने पास रख ली.  कहने लगी की बेटी की पढ़ाई में काम आएंगे, फिर अचानक वह रात को फरार हो गई.  खोजबीन के बाद पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है.  

भागी पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कराया गया है मुक़दमा 
 
पति अब महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.   बताया जाता है कि यह घटना बंगाल के हावड़ा जिले के संकरैल  की है.  यहां एक पेंटर का घर है.  परिवार में उसकी पत्नी और एक 10 साल की बेटी रहती थी. उसके बाद पत्नी पर प्यार का भूत  सवार हुआ. फिर उसने कुचक्र रचना शुरू किया. प्रेमी के साथ भागने के लिए उसे पैसे की जरुरत थी. फिर उसने एक अजीबोगरीब तरकीब निकाली. कहने लगी कि बेटी की जिंदगी सवांरने की जिम्मेवारी हमलोगो की है. तुम्हारी आमदनी भी इतनी अधिक नहीं है कि बेटी की पढ़ाई का खर्च निकल सके.

पति पर डालती रही किडनी बेचने का दबाव 
 
 इसके बाद पत्नी ने कहा कि तुम अपनी किडनी बेच दो.  इसे आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी,और हमलोगो काम आसानी से चलने  लगेगा.  पति भी उसके झांसे  में आ गया.  पहले तो तैयार नहीं हुआ लेकिन पत्नी लगातार दबाव डालती रही.   पति को तरह-तरह से समझाने लगी.  कहती  थी कि तुम्हारा  काम तो एक किडनी से भी चल जाएगा.  लेकिन अगर बेटी का भविष्य पैसे के कारण नहीं बन सका तो इसमें गलती हम लोगों की होगी.  आपको ही दुनिया बेटी के भविष्य बर्बाद करने का  दोषी कहेगा.  पति बेचारा नहीं जानता था कि इस सब के पीछे पत्नी की क्या मनसा है? वह किडनी बेचने को तैयार हो गया.  

कुल दस लाख में बिकी थी किडनी 

किडनी की जरूरत वाले को उसके बाद खोजा गया.  किडनी 10 लाख में बिक गई.  पति-पत्नी दोनों किडनी खरीदने वाले के पास गए और रुपए ले आये.  इसके बाद पत्नी ने कहा कि यह रुपए मुझे दे दो, मैं सुबह  ही बैंक में यह  रकम जमा करवा दूंगी, पति मान गया, उसने पत्नी के हाथ में रुपए सौंप दिए.  लेकिन पत्नी रातों-रात घर से भाग गई.  पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी दूसरे के साथ रह रही है तो वह वहां पहुंचा लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला.  साफ कह दिया कि जो करना है कर लो ,मैं तलाक के पेपर भिजवा दूंगी.  अब पत्नी को 10 साल की बेटी पर भी तरस नहीं आ रहा है.  पति अब थाने में पत्नी और प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.  देखना है इस पेंटर की जिंदगी में  आगे होता है क्या---?

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो