रांची (RANCHI): पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की करतूतों के जवाब में देशभर में भारतीय जनता पार्टी और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसी क्रम में राजधानी रांची में शहीद चौक से भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल तक 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर एक भव्य यात्रा निकाली गई. यात्रा में भूतपूर्व सैनिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में हाथों में सैनिकों की तस्वीरें, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी झलकियाँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर एवं तख्तियाँ लिए हुए 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक सी. पी. सिंह, शहीदों के परिजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

नेताओं की प्रतिक्रियाएँ:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए निकाली गई है. सेना ने संयमित ढंग से शौर्य का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि भारत कमजोर नहीं है."

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हर देशवासी भारतीय सेना को सैल्यूट कर रहा है."
राज्यसभा सांसद ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की तिरंगा यात्रा जिला, प्रमंडल और मंडल मुख्यालयों में निकाली जाएगी.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा, "जिस प्रकार से हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर पराजित किया है, उसी गौरवगाथा की खुशी में यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है."