दुमका(DUMKA): शहर के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले गांधी मैदान के समीप दिन दहाड़े अगवा किए गए देवघर निवासी युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई निशान कंपनी की कार, होर्नेट बाइक और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम है

  • 1 मानस दास (19 वर्ष), हिजला रोड, पुराना दुमका.
  • 2 सुबोजीत मंडल (25 वर्ष), हरणाकुंडी, दुमका.
  • 3 संतोष कुमार मंडल उर्फ राजा मंडल, रसिकपुर सोनुआडंगाल, दुमका.
  • 4 नामित कुमार राणा, पुराना दुमका, केवटपाड़ा, दुमका.
  • 5 अंशु कुमार उर्फ मक्खी, बक्सी बांध रोड, दुमका.

मांगी थी ₹5 लाख की फिरौती, जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, दुमका (नगर) थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित रिलायंस मार्ट के पास से देवघर जिले के पथरअड्डा ओपी क्षेत्र के मोबरशाला निवासी रंजीत कुमार दास के पुत्र राजीव रंजन का अज्ञात अपराधियों ने कल दिन में अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और रकम नहीं देने पर युवक की हत्या कर शव फेंक देने की धमकी दी थी.

एफआईआर दर्ज होते ही एसपी ने बनायी SIT

पीड़ित के पिता रंजीत कुमार दास के लिखित आवेदन के आधार पर दुमका नगर थाना में कांड संख्या 180/25 दर्ज की गई थी. इसमें धारा 140(2)/3(5) बीएनएस 2023 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) दुमका के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

निशान कार व हार्नेट बाइक से किया अगवा

टीम ने तकनीकी निगरानी और गोपनीय छापेमारी अभियान चलाते हुए अपहरण में शामिल पांच अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है. उनके बयान के आधार पर अपहृत राजीव रंजन को सुरक्षित बरामद किया गया. साथ ही, अपराध में प्रयुक्त निशान कंपनी की कार, हारनेट बाइक और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.