चतरा(CHATRA): चतरा जिले के टंडवा के तेलियाडीह निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार की हजारीबाग में हत्या कर दी गई. पुलिस ने तालाब से सोनू का शव बरामद किया है. सोनू कुमार हिरामन साहू का एकलौता पुत्र था, जो पिछले चार दिनों से लापता था. इस घटना के विरोध हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को शव के साथ टंडवा सिमरिया रोड को तेलयाडीह में तीन घंटे तक रोड जाम रखा. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बारहवीं का इंटर साइंस कालेज हजारीबाग का छात्र था जो इंटरमीडिएट की परीक्षा लिखकर होली मनाने अपने मिश्रौल-तेलियाडीह स्थित घर पर आया हुआ था. परिजनों के अनुसार वह होली के पूर्व हजारीबाग में छूटे सर्टिफिकेट को लाने की बात अपनी मां को कहकर घर से निकला. जिसके बाद से वह लापता हो गया. इस बीच परिवार वालों ने टंडवा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाकर खोजबीन की गुहार लगाई. बताया गया कि घटना के चौथे दिन रविवार की देर रात हजारीबाग के कोर्रा पुलिस ने उसके शव को बरामद किया. बताया गया कि उसके शरीर में तेजाब डाला हुआ था. वही मृतक युवक सोनू के पिता ने अपने गोतिया पर जमीनी रंजिश मे बेटे की हत्या करने की आशंका जताई है.
Big Breaking: चतरा के छात्र की तेजाब डालकर हजारीबाग में हत्या, विरोध में रोड जाम, चार दिनों से लापता था सोनू
चतरा जिले के टंडवा के तेलियाडीह निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार की हजारीबाग में हत्या कर दी गई. पुलिस ने तालाब से सोनू का शव बरामद किया है. सोनू कुमार हिरामन साहू का एकलौता पुत्र था, जो पिछले चार दिनों से लापता था

Recent Comments