रांची(RANCHI): चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है.13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर होगी. नाम वापसी लेने की तारीख 24 अक्टूबर और 11 नवंबर को मतदान होगा. साथ ही 14 नवंबर को परिणाम घोषणा कर दिया जाएगा.
इस विधानसभा चुनाव में 2 लाख 55 हजार 823 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 मतदाता पुरुष हैं, जबकि 1,30,921 महिला मतदाता हैं, जबकि, तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं मतदान के लिए 300 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी.
बता दे कि तत्कालीन विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. चुनाव की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी. अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी गई थी. जिसके बाद अब चुनाव की घोषणा कर दी गई.

Recent Comments