गुमला(GUMLA): गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अंधविश्वास में आकर धारदार हथियार से एक मां-बेटी की हत्या कर दी गई है. मामला रायडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना से गांव का माहौल मातम में बदल गया है.
बताया जा रहा है कि रायडीह थाना क्षेत्र में आरोपी ने मां-बेटी के डायन होने के शक में उनकी कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 68 वर्षीय सीता देवी व उनकी 50 वर्षीय बेटी शांति देवी के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी कमलेश प्रधान को शक था कि दोनों मां-बेटी द्वारा उसकी पत्नी पर तंत्र-मंत्र किया गया है और इस वजह से ही उसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments