रांची(RANCHI) : दशहरा से पहले ही सरकार ने अपना वादा निभाते हुए मंईयां योजना के लाभुकों को खाते में पैसे भेजने शूरू कर दिए हैं. योजना की क़िस्त जारी होते ही सभी बहनों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा रही है. मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में 3 सितंबर को लाभार्थी महिलाओं के खातों में अगस्त महीने की 2500 रुपये की राशि भेज दी गई थी. और अब दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को सितंबर महीने की राशि मिलने लगी है. ऐसे में इस महीने महिलाओं को दोहरी खुशी मिली है. बताते चलें कि राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को हर महीने इस योजना का लाभ दिया जाता है. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और परिवार में गरिमा व सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक महिला को प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है.

बता दें कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत रांची जिला में लाभुकों को पिछले महीने 3 लाख 78 हजार 641 लाभुकों को आधार बेस्ड सम्मान राशि (2500 रुपये) डीबीटी के जरिए भुगतान किया गया. सरकार ने ये निर्देश दिया है कि महिलाओं को त्योहारी सीजन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अक्टूबर माह की राशि भी दिवाली और छठ पूजा से पहले महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी.    

विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.

केवल इन लोगों को मिली ₹2500 की राशि

मंईयां सम्मान योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिला है जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ है और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.