रांची (RANCHI) : रांची से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ में हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में 36 यात्रियों की घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा कि हादसा बुधवार की रात करीब 11 बजे हुई. इस घटना के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल इलाज के लिए भेज दिया है. बस क नाम आरजू है, जो रांची के खादगड़ा, मेकॉन और रातू रोड से सवारी लेकर पटना जा रही थी.