टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह बुरे फंस गए हैं. सोफिया कुरैशी पर बयान देने मामले में अब हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए चार घंटे में एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी को निर्देश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज करने के दिशा में पुलिस आगे बढ़ रही है. ऐसे में मंत्री बुरे झमेले में फंसते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने कहा था कि मोदी को बता देना इसके बाद मोदी ने आतंकवादियों की बहन को भेज कर बम मरवा दिया.
इस घटना के बाद पूरे मध्य प्रदेश से लेकर देश में बवाल देखने को मिला सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर लोग सवाल पूछ रहे थे कि देश की बेटियों के साथ कैसी मानसिकता यह लोग रखते हैं. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए, जो देश की बेटी के साथ खिलवाड़ करता हो. जो बेटी अपना अपना शौर्य दिखाए उस पर इस तरह से टिप्पणी की जा रही है, इससे भाजपा की मानसिकता उजागर होती है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments