टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : छुट्टी लेकर घर आ रहे एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की रात देवघर-गोड्डा रोड के मोहनपुर थाना के चोपा मोड़ के पास हुई. हादसे में जान गंवानेवाले जवान की पहचान नीलमणि पासवान के रूप में हुई है. वे देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव के रहनेवाले थे. नीलमणि गोड्डा जिला बल में सुंदरपहाड़ी थाने में तैनात थे. बताया जाता है कि वे छुट्टी लेकर घर आ रहे थे इसी दौरान देर रात चोपामोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनको चपेट में ले लिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बड़ी खबर: छुट्टी लेकर घर आ रहे पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
छुट्टी लेकर घर आ रहे एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की रात देवघर-गोड्डा रोड के मोहनपुर थाना के चोपा मोड़ के पास हुई. हादसे में जान गंवानेवाले जवान की पहचान नीलमणि पासवान के रूप में हुई है.

Recent Comments