जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के अन्तर्गत चाकुलिया वन क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बासतोला से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे तीनों हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत हाथियों में एक वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बसतोला रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रेलवे लाइन पार करते समय तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सात हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रेन आ गई. यह बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद झाड़ग्राम वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और हाथियों के शवों को हटाना शुरू किया. इस बीच, चार हाथी मृत हाथियों के पास फँसे हुए हैं. इससे अफरा-तफरी मच गई है. खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित है. मृत हाथियों के शवों को घटनास्थल से हटा दिया गया. अप लाइन सुबह 6:15 बजे और डाउन लाइन सुबह 7:30 बजे चालू कर दी गई. इस घटना पर रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
रिपोर्ट-अरूण बारिक
Recent Comments