धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बीआईटी , सिंदरी परिसर में सोमवार की देर रात छात्रों के दो  गुटों में मारपीट हो गई है. छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के विद्यार्थियों की जमकर पिटाई की है. हमले में लाठी, डंडे का प्रयोग किया गया है. पत्थरबाजी किए जाने की भी सूचना है. बताया जाता है कि यह मारपीट थर्ड ईयर के छात्रों और फर्स्ट ईयर के बच्चों के साथ हुई है. 

तीन छात्रों को चोट लगने की सूचना है. बताया जा रहा है की मारपीट के बाद कई छात्र कैंपस से बाहर कही छुप कर जान बचाई. यह भी बताया जा रहा है कि कई छात्र हॉस्टल छोड़कर घर को निकल गए है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो