बोकारो (BOKARO):   बोकारो कांड को लेकर स्टील एक्सक्यूटिव  फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्राहिमाम पत्र लिखा है. पत्र में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है.  पत्र में यह भी कहा गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के विवाद में एक जीवन की क्षति हुई है.  यह  घटना अत्यंत दुखद है.  संगठन इसके बाद उत्पन्न स्थिति से चिंतित है.  सबूत सामने आ रहे हैं कि जिन लोगों को स्थिति को शांत करने में मदद करनी चाहिए, वे लोग अधिकारियों को पीटने के लिए उकसा  रहे है.  जो अत्यंत निंदनीय है और इससे  अधिकारी अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत है.  लगभग 5000 अधिकारी ,कर्मचारी और ठेका श्रमिक प्लांट के अंदर फंसे हुए है.  ना तो वह बाहर निकल पा रहे हैं और ना ही कोई अंदर जा पा रहे  है. 

प्लांट की सुरक्षा को लेकर भी बढ़ रहा खतरा 
 
अब तो भोजन की कमी भी एक गंभीर समस्या बन गई है.  एक खतरनाक उद्योग होने के नाते प्लांट के संचालन के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती  से पालन आवश्यक है.  जो अब जोखिम में है.  सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस घटना के बाद के जनरल मैनेजर की गिरफ्तारी हुई.  जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है.  यह  गिरफ्तारी न केवल इस संकट को संभाल रहे नेतृत्व को कमजोर करती है, बल्कि लोगों के लिए भी एक निराशाजनक संदेश देती है.  आगे कहा गया है कि हम आपके सम्मानित कार्यालय से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते है.  बोकारो स्टील प्लांट में शांति और सामान्य  स्थिति बहाल कराने  की विनम्र अपील करते है.  हम अनुरोध करते हैं कि आप उन अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, जो खतरों का सामना कर रहे है.  अंदर फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित आने -जाने  की सुविधा प्रदान करेंगे.  और सीजेएम की रिहाई सुनिश्चित करेंगे.  जिनकी गिरफ्तारी  स्थिति की जटिलताओं को देखते हुए अन्यायपूर्ण प्रतीत होती है. 

मुख्यमंत्री से पढ़िए -क्या की गई है अपील 
 
आपका हस्तक्षेप जीवन की रक्षा करने, प्लांट के कर्मचारी का समर्थन करने और इस महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र की परिचालन की अखंडता को बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है.  संगठन के पत्र में यह भी कहा गया है कि 3 अप्रैल 2025 को बोकारो स्टील प्लांट में हुई घटना के संबंध में गहरे दुख और चिंता के साथ संगठन आपको  पत्र लिख रहा है.  इस घटना में विस्थापित व्यक्तियों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर किये  गए  प्रदर्शन में एक व्यक्ति की दुर्भाग्य पूर्ण  मौत हो गई.  यह मौत कथित तौर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा लाठी चार्ज से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हुई.  हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके लिए शक्ति की प्रार्थना करते है.  बता दे की शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो