धनबाद(DHANBAD): मिली जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल   किया गया है.  इस फेरबदल  में जीएम , एजीएम, सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर स्तर के कुल  22 अधिकारियों का डिपार्टमेंटल ट्रांसफर किया गया है. 

 सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि 14 दिनों के भीतर नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए सभी अधिकारियों को विरमित  किया जाए.  अगर 14 दिनों के भीतर उन्हें विरमित  नहीं किया गया, तो अगले दिन स्वत विरमित  समझे जाएंगे.  अधिकारियों के ट्रांसफर की पूरी सूची भी देंखे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो