धनबाद(DHANBAD) |  धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो शनिवार को बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लाठीचार्ज  में मारे गए प्रेम कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की और घायलों का हालचाल जाना.  अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती थी. बताया गया है कि सांसद की पहल पर  मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल चेक के माध्यम से दिया गया है.  परिवार के एक सदस्य को 25,000 रुपये मासिक वेतन पर अनुबंध की नौकरी मिलेगी , जिसे भविष्य में स्थायी करने के प्रयास होंगे.  घायल लोगों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

 बीएसएल द्वारा प्रेम कुमार महतो की स्मृति में एक प्रतिमा बनाने के लिए जमीन भी दी जाएगी.  सांसद ढुल्लू  महतो ने  कहा कि बीएसएल में 1500 विस्थापितों को, जो पहले अप्रेंटिस कर चुके हैं, उन्हें अब अनुबंध के आधार पर हर महीने 50-50 की संख्या में रोजगार दिया जिएगा.पूरे प्रकरण पर सांसद ने बीएसएल प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया.  उन्होंने कहा, “यदि बीएसएल ने समय रहते अपनी ज़िम्मेदारी निभाई होती, तो न आंदोलन होता, न किसी की जान जाती.