पटना(PATNA):राजधानी पटना से सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहा कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में डॉक्टर दंपति पर उनके ही परिजनों और असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार, दंपति झारखंड में पदस्थापित हैं और अपने पुस्तैनी मकान आए हुए थे.इसी दौरान संपत्ति विवाद को लेकर उनके ही भाई और साथ आए कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.
हमले में महिला डॉक्टर को गंभीर चोट
हमले में महिला डॉक्टर को गंभीर चोटें आई. पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई. वहीं, डॉक्टर पति को भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़े क्यों किया गया जानलेवा हमला
पीड़ित दंपति और उनके परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना तुरंत कदमकुआं थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस घंटों देर से मौके पर पहुंची. यहां तक कि कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने केवल इलाज कराने की सलाह दी और वापस लौट गई.घटना के बाद से दंपति दहशत में हैं और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठ रहे है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Recent Comments