लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ मंगलवार की रात सेमरटांड़ जंगल में हुई. इस मुठभेड़ में जेजेएमपी उग्रवादी ठलको कवर को गोली लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
वहीं इस मामले में एसपी ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार सेमरटांड़ जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें जेजेएमपी उग्रवादी घायल हो गए. उसके बाद पुलिस ने मौके से एक हथियार और कई नक्सली समान बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सर्च अभियान अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें
Recent Comments