गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के मुफ्फासिल थाना  क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह डुमरी पथ के जोड़ापहाड़ी के पास सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गया. जिससे वाहन में सवार चार व्यक्ति घायल हो गए, जबकि चालक एवं एक अन्य व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. मृतकों की पहचान विनोद दास जो वाहन का चालक था तो वही एक अन्य मृतक की पहचान विनोद वर्मा के रूप में हुई है. वहीं लगभग चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 चार की हालत गंभीर

स्थानीय ग्रामीणो एवं स्थानीय पुलिस की  सहायता से सभी घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों मृतकों के शवो को गिरिडीह पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. दोनों मृतक एवं चारों घायल पिरतांड थाना  क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारलालो गांव के निवासी बताए जा रहे है, जो गिरिडीह जिले के गांडेय एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस पिरतांड लौट रहे थे. इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा पहाड़ी के पास यह घटना हुई.

पढ़ें हादसे की वजह

प्रत्यक्ष दर्शन की माने तो बोलेरो वाहन चालक अपने वाहन  को खूब तेज रफ्तार से चला कर गुजर रहे थे, इसीलिए वाहन असंतुलित हो गया और पेड़ से टकरा गए.इस घटना में पेड़ के एक डाली भी टूट गई है और वाहन  का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जाता है कि जल्दी पहुंचने के कारण वाहन चालक खूब रफ्तार से वाहन को चल रहा था.फिलहाल दोनों की मौत से जहां एक तरफ मृतकों के परिजनों में मातम पसरा है तो वहीं घायलों के परिजन अपने-अपने संबंधियों के सकुशल स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक