TNP DESK- हजारीबाग जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 7 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.  हादसा दारु थाना क्षेत्र के पिपचो में हुआ. बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप में सवार मजदूर  गंभीर रूप से  घायल हो गए. वहीं दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची    और घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भर्ती कराया. मृतकों के शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.