पटना (PATNA) : पटना एयरपोर्ट से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षा एजेंसी CISF ने सतर्कता बरतते हुए एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही थी, जिसके चलते CISF की नजर उस पर पड़ी.
आज जब CISF जवानों को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने उसे रोका और उसके सामान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का सामान और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए CISF ने तुरंत स्थानीय एयरपोर्ट थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपनी हिरासत में ले लिया.
एयरपोर्ट थाना प्रभारी बी. के. सिंह ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध स्थिति में देखी जा रही थी. CISF की सतर्कता से उसे समय रहते हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ की जा रही है और बैग से बरामद वस्तुओं की जांच चल रही है. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह लगातार एयरपोर्ट पर क्यों आ रही थी, और उसके पास मिले सामान का क्या उद्देश्य था. प्रारंभिक तौर पर महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है, हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Recent Comments